
shy wry - arz كلمات أغنية
खास ऐसा क्या था आज
काफी दिनों बाद दिखी तू
पहले से काफी बेहतर
और खुश लग रही थी तू
मैं सोच रहा था के
तू मेरी आंखों में
क्यों ना झाँक पाए
दर्द
मैं कहना तुझसे चाहता था
अब भी तुझसे प्यार करता हूँ
सुन
किताब तुझको अपनी मैंने माना था
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक पन्ना था
कहते तो हैं तुम सब एक जैसी होती हो
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको
बातों को तेरी सुनके
काफी खुश लग रहा था तू
बाहों में तेरे कोई
और जगह लिए थी
मैं भीगी आँखों के बिना
तेरी तरफ न देख पाई
हमम
भरोसा तेरी आज कही
बातों पर मैं न कर पाउ
क्यों
कहानी तेरे संग मैंने लिखी थी
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक किस्सा थी
कहते तो हैं तुम सब इक जैसे होते हो
पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको
पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको
कसम से मैं बदला हूँ
तू चाहे तो आज़मा ले
पहले भी था अब भी है
तुझसे प्यार, हमेशा
(तुझसे) तुझसे तुझसे तुझसे तुझसे
(तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा)
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
كلمات أغنية عشوائية
- andrew mason - the way to work كلمات أغنية
- say lou lou - maybe you (oxford & le crayon remix) كلمات أغنية
- jacob whitesides - hey there delilah كلمات أغنية
- anouk - i won't play that game - live at symphonica in rosso كلمات أغنية
- kenyon - 1980 كلمات أغنية
- eriksen - kanarifoggelens sang كلمات أغنية
- patty griffin - river كلمات أغنية
- bedford falls - cold turkey كلمات أغنية
- shwinn - deadpool كلمات أغنية
- kids of 88 - feel the love كلمات أغنية