kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shy wry - arz كلمات أغنية

Loading...

खास ऐसा क्या था आज
काफी दिनों बाद दिखी तू
पहले से काफी बेहतर
और खुश लग रही थी तू

मैं सोच रहा था के
तू मेरी आंखों में
क्यों ना झाँक पाए
दर्द

मैं कहना तुझसे चाहता था
अब भी तुझसे प्यार करता हूँ
सुन
किताब तुझको अपनी मैंने माना था
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक पन्ना था
कहते तो हैं तुम सब एक जैसी होती हो
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको

बातों को तेरी सुनके
काफी खुश लग रहा था तू
बाहों में तेरे कोई
और जगह लिए थी

मैं भीगी आँखों के बिना
तेरी तरफ न देख पाई
हमम

भरोसा तेरी आज कही
बातों पर मैं न कर पाउ
क्यों

कहानी तेरे संग मैंने लिखी थी
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक किस्सा थी
कहते तो हैं तुम सब इक जैसे होते हो
पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको

पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको
कसम से मैं बदला हूँ
तू चाहे तो आज़मा ले
पहले भी था अब भी है
तुझसे प्यार, हमेशा
(तुझसे) तुझसे तुझसे तुझसे तुझसे

(तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा)
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा

तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...