kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shreya ghoshal - saans (reprise) كلمات أغنية

Loading...

[verse 1]
तुमको देख के यूँ लगता है
कोई बिछड़ा ख़ाब आया है
बरसों लंबी रात से गुज़रे
सुबह का झोंका लौट आया है
बहुत देर जागी, बहुत दूर आई
ख़ाब ने छोड़ी ना मेरी कलाई

[pre_chorus]
कब से मेरी साँस रुकी थी
मुझे साँस आई, मुझे साँस आई
मुझे साँस आई

[chorus]
साँस में तेरी साँस मिली तो
मुझे साँस आई, मुझे साँस आई
मुझे साँस आई

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...