kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shreya ghoshal - itna pyaar karo كلمات أغنية

Loading...

[verse 1]
चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे सांस रहे या ना रहे
चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे सांस रहे या ना रहे
तुम भी यही एक बार कहो

[chorus]
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो

[verse 2]
तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
हो तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
इक पल का इश्क नहीं है ये
जन्मों तक तुझको पाना है
तुम भी यही इकरार करो

[chorus]
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो

[verse 3]
तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
हो तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
बस नाम तेरा ही लेते हैं
जो लकीर है मेरे हाथों में

[verse 4]
इस बात का तुम ऐतबार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...