shreya ghoshal - डोला रे डोला (dola re dola) كلمات الأغنية
[intro]
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हे डोला रे
(हाय हाय हाय)
(हो माई)
[chorus]
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[chorus]
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[verse 1]
लग जाने दो नजरिया
गिर जाने दो बिजुरिया
लग जाने दो नजरिया
गिर जाने दो बिजुरिया
[pre-chorus]
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी
[chorus]
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[chorus]
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[verse 2]
देखो जी देखो देखो, कैसी ये झनकार है
इनकी आँखों में देखो, पिया जी का प्यार है
इनकी आवाज़ भी हाय, कैसी खनकदार है
पिया की यादों में ये जिया बेक़रार है
(हाय हाय हाय)
माथे की बिंदिया में वो है
पलकों की निंदिया में वो है
तेरे तो तनमन में वो है
तेरी भी धड़कन में वो है
चूड़ी की छन-छन में वो है
कंगन की खन-खन में वो है
चूड़ी की छन-छन में वो है
कंगन की खन-खन में वो है
[pre-chorus]
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी
[chorus]
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[chorus]
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[bridge]
तुमने मुझको दुनिया दे दी
मुझको अपनी खुशियाँ दे दी
उनसे कभी ना होना दूर
हाँ मांग में भर लेना सिन्दूर
उनकी बाहों का तुम हो फूल
मैं हूँ क़दमों की बस धूल
[pre-chorus]
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी
[chorus]
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[chorus]
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
[outro]
हे डोला रे
كلمات أغنية عشوائية
- emotional relation - right where i'm supposed to be (part i) كلمات الأغنية
- thrill pill - наркотик (drug) كلمات الأغنية
- ellende - hand aufs herz كلمات الأغنية
- jeden - reminiscencje كلمات الأغنية
- b-rent (ky) - bad mornin’ كلمات الأغنية
- il tre - type beat - endless كلمات الأغنية
- underaiki - 12 am كلمات الأغنية
- berre - better off alone كلمات الأغنية
- recovery shot - back home كلمات الأغنية
- first to eleven - better كلمات الأغنية