
shreya ghoshal & udit narayan - mohabbat se (from "gumnaam") lyrics
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
[verse 1]
तुम्हें चाहती हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
तुम्हें चाहती हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
ये रब जानता है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
[verse 2]
तुम्हें देखता हूँ तो लगता है जैसे
मुझे मेरी सारी ख़ुशी मिल गई है
सदियों से जिसकी तमन्ना थी मुझको
मुझे वो मेरी ज़िंदगी मिल गई है
[pre_chorus]
तेरी बातें सुन के मेरी ये निगाहें
तेरी बातें सुन के मेरी ये निगाहें
झुकी जा रही हैं शरम से, शरम से
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
[verse 3]
बचा के रखूँगी सभी उलझनों से
तुम्हें गेसुओं की घनी छाँव दूँगी
मुझे चाहे कुछ भी ज़माना कहेगा
तेरे बाज़ुओं में ही खोई रहूँगी
[pre_chorus]
मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
बताऊँ मैं कैसे सनम से, सनम से?
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
तुम्हें चाहता हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
ये रब जानता है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
Random Lyrics
- adrian daniel - out of gas lyrics
- wc - west coast voodoo lyrics
- f(x) - jet (제트별) lyrics
- pandora - tu amor me desespera lyrics
- trick daddy - ain't a thug lyrics
- prince wiser - h.i.h (humans in hollywood) lyrics
- mokobé - maman dort lyrics
- yeasayer - o.n.e. - xxxchange remix lyrics
- grandemarshall - tastykake (still poppin) lyrics
- juelz santana - losin' my love lyrics