shreya ghoshal, annkur r pathakk & sachin urmtosh - mera hua (female) كلمات أغنية
[shreya ghoshal “mera hua (female)” के बोल]
[verse 1]
कितनी बातें करनी तुमसे
रह गई मुझको, मेरे सनम
ये भी तो था कहना तुमसे
हो गई तेरी मैं हर जनम
[pre_chorus]
मर के भी तो ज़िंदा मुझमें
रह जाएगा तू, हाँ
[chorus]
ना हो के भी पास मेरे, तू मेरा हुआ
तुझसे ही तो सांसें चले, तू मेरा हुआ
दिल पे है एहसान मेरे, तू मेरा हुआ
कौन यहाँ यूँ प्यार करे, तू मेरा हुआ
[instrumental break]
[verse 2]
ना शिकायत करी, ना ही शर्त रखी
एक तरफ़ा ही तूने मोहब्बत करी
बात ये सोच के आए रोना मुझे
प्यार मेरा तुझे क्यों मैं दे ना सकी
हाथ से गिर गए हैं लकीरें कहीं
दिल में है तू मेरे, क़िस्मत में नहीं
[pre_chorus]
मर के भी तो ज़िंदा मुझमें
रह जाएगा तू, हाँ
[chorus]
ना हो के भी पास मेरे, तू मेरा हुआ
तुझसे ही तो सांसें चले, तू मेरा हुआ
दिल पे है एहसान मेरे, तू मेरा हुआ
कौन यहाँ यूँ प्यार करे, तू मेरा हुआ
[outro]
आ, आ, आ_आ_आ, आ
आ, आ, आ_आ_आ, आ
आ, आ, आ_आ_आ, आ
आ, आ, आ_आ_आ, आ
كلمات أغنية عشوائية
- boys from the bottom - o.p.p. spells h.i.v. كلمات أغنية
- 100red - monet كلمات أغنية
- ears كلمات أغنية
- nahuel briones - volcanes كلمات أغنية
- brizzy kerrick - last year كلمات أغنية
- giordan - save me / watch me burn كلمات أغنية
- raymouton - i still love you كلمات أغنية
- rodney atkins - thank god for you كلمات أغنية
- xanman & yungmanny - first day out كلمات أغنية
- kim janssen - holmes' bonfire, 1666 كلمات أغنية