kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shivam singh [hog beats] - darde mausam lyrics

Loading...

[अंतरा 1]
चुप हैं लब, मगर कहानी बाकी है
आँखों की हर बूंद में रवानी बाकी है।
टूटी पलकों पे तेरा नाम रखा है
ख़ुशियों से अब दूरी की ठानी बाकी है।

[कोरस]
दर्द का मौसम है, तू कहीं खो गया
हर साँस में बस तू ही तो रह गया।
दिल की वीरानी में तू आज भी है
भूल जाऊँ तुझे, ये हो नहीं सका।

[अंतरा 2]
हर मोड़ पे तेरी ही आहट मिलती है
तेरे बिना ये दुनिया भी सूनी लगती है।
कभी तू हँसी था, कभी तू जुनून
अब तू नहीं है, है बस सन्नाटों का सुकून।

[कोरस]
दर्द का मौसम है, तू कहीं खो गया
हर साँस में बस तू ही तो रह गया।
दिल की वीरानी में तू आज भी है
भूल जाऊँ तुझे, ये हो नहीं सका।

[ब्रिज]
मिला भी नहीं, और खो भी गया
ख़्वाबों की गलियों में सो भी गया।
ढूंढूं तुझे तो साया भी डर जाए
जिस राह में तू था, अब वीरानियाँ बस जाएं।
[आखिरी कोरस – धीमा, गहरा, भावुक]
दर्द का मौसम है, और ये दिल उदास
तेरे बिना हर पल लगे कोई सज़ा खास।
वक़्त से कह दो, वो पल लौटा दे
जहाँ तुझसे मिलकर ये रूह मुस्कुरा दे।

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...