kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shivam singh [hog beats] - akela safar [hindi] كلمات أغنية

Loading...

(verse 1)
अकेला मैं जी रहा हूँ
साया भी साथ नहीं
ख़्वाबों की गलियों में खोया
कोई हमराज़ नहीं।

(chorus)
आ जाओ पास मेरे
कुछ कहना चाहता हूँ
दिल की ये बेचैनी
अब बताना चाहता हूँ।

(verse 2)
नसीब में क्या लिखा है
ये भी मैं ना जानूँ
हंसते चेहरे के पीछे
ग़म को सबसे छुपाऊँ।

(bridge)
रातें भी चुपचाप हैं
साँसें भी मायूस हैं
दिल के वीराने में
बस दर्द की साज़िशें।

(chorus repeat)
आ जाओ पास मेरे
कुछ कहना चाहता हूँ
दिल की ये बेचैनी
अब बताना चाहता हूँ।
(outro)
शायद कोई समझ ले
शायद कोई अपना हो
जो पढ़ सके आँखों को
जो मेरे दर्द का हिस्सा हो…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...