kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shivam pathak & meet ghai - chahunga main tujhe كلمات أغنية

Loading...

chahunga main tujhe

(अंतरा 1)
तेरी हँसी में सुकून है
तेरी बातों में दिल है कहीं
तेरे बिना जो पल गुज़रे
वो अधूरे से लगते सभी।

(प्री_कोरस)
हर शाम तेरा ज़िक्र हो
हर सुबह तेरा ख़याल हो।

(हुक)
चाहूँगा मैं तुझे, हर पल यूँ ही
जैसे धड़कन को दिल की ज़रूरत हो अभी।
तेरे संग ये दुनिया सजी
चाहूँगा मैं तुझे, हमेशा यही।

(अंतरा 2)
तेरी आँखों में कुछ तो है
जो कहता है तू मेरी है
तेरे बिना जो दिन गुज़रे
वो जैसे रुक गई ये ज़िंदगी।

(ब्रिज)
कह दूँ क्या तुझसे मैं
जो दिल में बातें हैं
तू ही तो मेरी राहत है।
(हुक दोहराव)
चाहूँगा मैं तुझे, हर पल यूँ ही
तेरे संग ही रहना है अभी।

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...