kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shivam chaurasia feat. harshvardhan deo & ayush soni - tum ho كلمات الأغنية

Loading...

तेरी बाहों में बीते पल जो मेरे
वो हसीं ही हसीं नज़र आते हैं
तेरी बाहों में बीते पल जो मेरे

वो हसीं ही हसीं नज़र आते हैं

जो ना बीते पल तेरे संग, यारा
अंधेरों से मेरे करीब आते हैं
तुम हो कोई वजह सी, बेशक था मैं बेवजह
तुम हो कोई वजह सी, बेशक था मैं बेवजह

गुमनाम है मेरी साँसें अनजानी सी इन राहों में
मिलके भी तू ना मिले, रहती है मेरी दुआओं में
तू सुन ले ज़रा, दिल की दास्ताँ, करूँ कैसे मैं बयाँ?

तुम हो कोई वजह सी, बेशक था मैं बेवजह
तुम हो कोई वजह सी, बेशक था मैं बेवजह

(बेवजह, बेवजह, बेवजह, बेवजह)

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...