kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shilpa rao, prasad sashte & bimaljeetsingh oberoi - adhoora كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ_सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ_सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा

[verse]
लम्हों से भरी ज़िंदगी मेरी
कुछ जैसे शूल, कुछ फूल_सी
कट जाएँ, कुछ काटे ही नहीं
सुख दे कभी, कभी सीख_सी
इन बिना मन दुखी, सूनी_सूनी साँसें मेरी
पाऊँ कभी_कभी नहीं, बैरी पिया माने नहीं
जागूँ, सोऊँ, ढूँढूँ पल, ऐसे ही पाया तो है
तो भी लगे सब अधूरा
[chorus]
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ_सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...