
shashank feat. dronark - dhoop كلمات أغنية
आगोश में सबसे छूपी है
यह नज़रे कहीं जाके उसपे रुकी है
हाँ देखा है जबसे तो धरती रुकी है
अब होना जो होगा वो इस बेखुदी में
दिल मेरा ले गई वो चलती फ़िज़ा है
मेरी जिंदगी बीमारी वो निखरती दवा है
और मैं चलता मुसाफिर उसकी बाहों में पनहा है
अप्सरा है वो तभी तो सारी धरती फिदा है उसपे
आगे पीछे उसके business trips
अब वही बनी मेरा business b_tch
वो मेरे साथ मेरा business hit
अब करने लगा उससे business pitch
लगी होने होने उससे लगन
उसके चारों ओर दुनिया भ्रमण
थोड़ा temper high मुझसे गरम
पर करती आके खुद से अमन
मुझको लगा था बस मैं ही हूँ
पर मुझसे भी ज्यादा वो बेशर्म
मेरी चाल_जाल का असर नहीं
छोडू बात करने की कसर नहीं
तुमसे भी ज्यादा वो खूबसूरत
पर इस बात का उसको घंमड़ नहीं
उसके आने जाने का सब्र नहीं
मैं चहता_चहता उसे खबर नहीं
वो रखती_रखती अपने काम से काम
दुनियादारी उसे पसंद नहीं
हाँ fast forward हम एक कमरे में
थामें हमने हाथों में हाथ
ये कैसे_कैसे ऐसा हो गया
सब बदल गया रातों ही रात
करीब आ गाए हम इतना ज़्यादा की
चक्ख चुके हैं होंठों का स्वाद
मैं सातवें आसमान पे चीखु
dronark bro, she loves me back
हाँ तोड़ लाऊ मैं चाँद तारे
उसके लिए सारे के सारे
वो कहती मुझसे पागल हो तुम
अब बोलू क्या? क्या जाने बेचारे
और सुर में आ गए गानें हमारे
वो धूप जैसी मेरे आसमान में
वो धूप जैसी मेरे आसमान में
पंछी सारे अपने पंख फैला रहे
उड़ चली वो ले के ये दिल
चढ़ती सुबह जैसे हो धूप
كلمات أغنية عشوائية
- ded - persona كلمات أغنية
- artemwhite - шарф с запахом духов (acoustic) كلمات أغنية
- ahmed mustafayev - pula bağlıdır كلمات أغنية
- kinder - heartless كلمات أغنية
- lv8r - night كلمات أغنية
- knowledge kappel - havana كلمات أغنية
- kiki (alternative) - laying in the fields كلمات أغنية
- yuzko - monalisa كلمات أغنية
- blake gc - a flor de piel كلمات أغنية
- ego orb - it is كلمات أغنية