kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shamoon ismail - sapne كلمات أغنية

Loading...

चल चलें हम इस जहान से
हूँ खड़ा मैं तेरे इंतज़ार में
ले चलो तुम मुझे संग अपने

टूट ना जायें सारे सपने
सपने

तेरी आँखों की वो रोशनी
तेरी आँखों की वो रोशनी
मिले ना मुझे और कहीं

आये ना क्यूं तेरी आवाज़ मुझे
तेरी चाहतों के दीये बुझ गए

चल चलें हम इस जहान से
हूँ खड़ा मैं तेरे इंतज़ार में
ले चलो तुम मुझे संग अपने
टूट ना जायें सारे सपने
सपने

तेरे इंतज़ार में बैठा रहूँ
तेरे इंतज़ार में बैठा रहूँ
खुद से मैं ये कहता रहूँ

तू है यहीं पास मेरे
तेरी याद फिर क्यूं रुलाये मुझे

चल चलें हम इस जहान से
हूँ खड़ा मैं तेरे इंतज़ार में
ले चलो तुम मुझे संग अपने
टूट ना जायें सारे सपने
सपने

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...