seedhe maut - kaanch ke ghar كلمات الأغنية
[seedhe maut “kaanch ke ghar” के बोल]
[chorus]
तुझे मैं बोला था रहन दे, चुप हूँ,
अब तुझे hype ऐसी दूंगा की भूला नी पाएगा, रहेगा सहम के
कांचो के घर जिनके होते, वो दूजों के घरों पे पत्थर नी फेंकते
[verse 1]
आजा सुनाऊं एक कश्मीरी कहानी
दो rapper की जिनको थी चाहिए आज़ादी, हां
quota लगा के आए label में
आते ही चालू label की बरबादी
आज़ादी के owner थे दो
एक था uday और दूसरा था mo
uday संभालता था ahmer को
और mo prabh, tienas, seedhe maut को पर
uday को privileged होने का guilt था
you already know how it goes
एक संभाला नहीं जा रहा था उससे
वो sign कर आया फिर नए rapper दो और
हम बोले जो करना है कर लेकिन why do they flow जैसे seedhe maut flow?
वो बोला के sos fan है तुम्हारे
वो सीखे हैं हिंदी rap करना तुम दोनों से
हम बोले, “okay”
हम होते अगर prabh जैसे, sos कभी label में ही नहीं होते
हम पालते नी चोंचले
हम सर नीचे रखते हैं और फाड़ते हैं भोसड़े
now back to the story
हम बैठे थे goa में, sa के साथ nanchaku serve किया, cook किया
kitchen में नफरत था stove में, sa बोला—
sa बोला, unreleased गानों की mixtape बनादो
बना डाली “न”
और जैसे ही निकाला वो project तो सुनने में आया कि label में चल रही हवा की
label के दो हिजड़े rapper हैं
mo से माँग रहे डेढ़ लाख की तनख्वाह
shoot करने को एक video जिसमें था हम ही पे diss (तुम ही पे diss?)
हम ही पे diss
[interlude]
एक minute, एक minute भाई, मेरको समझने दे
तो पहले ये तुम्हारे label में आते हैं, तुम्हारी गांड चाटते हैं, तुम्हें goat बताते हैं
उसके बाद बोलते हैं, तुमने इनकी album का concept चोरी कर लिया है
उसके लिए तुमपे diss बनाते हैं और तुम्हारी label से उसकी video fund करने के पैसे मांगते हैं?
[chorus]
कांचो के घर जिनके होते, वो दूजों के घरों पे पत्थर नी फेंकते
तुझे मैं बोला था रहन दे, चुप हूँ, अब आगे से ज़्यादा नी फैलते
अब तुझे hype ऐसी दूंगा की भूला नी पाएगा, रहेगा सहम के
कांचो के घर जिनके होते, वो दूजों के घरों पे पत्थर नी फेंकते
[verse 2]
पिछले verse में तुझे दे दिया सब कुछ
और इस वाले में तेरा छीन लूँगा सब कुछ
confront नी करा ये मुँह पे
बस पीछे ही पीछे से करता रहा फुस_फुस
अब लड़की का नाम ला रहा है बीच में
तो address भी ले आ, क्यों रहा है छुप_छुप?
फूँकू मैं घास पर जब मिलेगा धुआँ
उड़ेगा वो, होगा नी कुश_कुश
तू केहरा है concept बताया है mo को
तो ला साले proof दे
कब तक तू पलेगा झूठ पे
तूने बताया था uday को
वो बोला किसी को कुछ नहीं
वो था drug abuse में
तैरो तुम सब मेरे मूत में
देते रहो fakе interviews पे fake intеrviews
बदलते रहो लोगों के views पर अंतर रहेगा इन views में
ये दो लौंडे हैं इतने जाली की पीठ पीछे देते हैं ahmer को गाली
और कहते हैं बाप पे है पैसा बहुत उसके
तो देखा नी उसने है struggle ज़रा भी और
तुम अगर ये बातें नहीं कहते
तो ये कभी मेरे कानों तक नी आती
और अगर मैं कहरा हूँ झूठ तो हाथ रख quran पे
और खाले कसम ख़ुदा की, i dare
तुम्हे जानी सच चाहिए तो सुन
seedhe maut के struggle में रही है कई layer
पांच साल पहले महीना था june
mo बोला prabh है label का star player
करा हमने cap नी, ना छोड़ा हमने हौसला
हम खड़े रहे वही, हम बने रहे team player
फटी जब bayaan और फटी फिर nayaab
तो फिर आयी सारी नज़रें हम ही पे, we here
तो पाजी हुए jealous और insecure से
वो बैठे हैं घर पे और हम हैं tour पे
एक वक्त था ऐसा की हम कर रहे हर show open
और वो कर रहे हर show close थे
पर जहाँ हम चलते थे प्यार से
वो रखता fans को चाकू की नोक पे
fans पे चिल्लाता तो show पे नहीं आता कोई
फिर भी वो सरे आम label को दोष दे, आंह
ना है मुझे किसी से प्यार और ना है मुझे किसी से दुश्मनी
अगर कोई act करे sus’ तो बनाऊँ उसे victim
और witness को दे रहा हूँ hush money
ये label के साँप, दो मुहे, डस के चले गए मुझे
अभी भी लगता है shock, ये duo है बेटा हमारा
sos का मतलब है “straight outta seedhemaut” b_tch
[chorus]
कांचो के घर जिनके होते, वो दूजों के घरों पे पत्थर नी फेंकते
तुझे मैं बोला था रहन दे, चुप हूँ, अब आगे से ज़्यादा नी फैलते
अब तुझे hype ऐसी दूंगा की भूला नी पाएगा, रहेगा सहम के
कांचो के घर जिनके होते, वो दूजों के घरों पे पत्थर नी फेंकते
[verse 3]
शैतान के साथ करते नी शैतानी
इस वाले verse के लिए नहीं हूँ मैं sorry
calm वाला verse तेरे लिए था ही नहीं ज़रा भी
वो कोई और था rapper जिसने अपनी माँ चुदाली
लेकिन तू भी है हरामी, जानी
बातें हैं घुमा रहा, जानी
उड़े कहीं तीर और तू अपने में घुसाले जानी
हिजड़े को दो ताली जानी _तालियाँ_
क्या बे जानी?
तुझे लगा हमें तेरे बारे में पता नहीं जानी? ले फिर
ये दोनों phone hack करते हैं
kashmir में लड़कियों की nudes leak करते हैं
और जिस दिन उन लड़कियों के नाम पता चल गए
उस दिन तेरे घरों पे बिछ जानी कब्रें हैं
कोई साला नामर्द ही होगा जो beef के पीछे करे बंदी बदनाम
जो कहना है मुझको कह, रंडी के बच्चे
ले लूंगा वरना तेरी अम्मी का नाम मैं
[interlude]
तुम्हे सही में लगा हमें तुम्हारे बारे में कुछ नहीं पता भाई?
कैसे तुम delhi और kashmir में बंदियों के साथ सोते हो और फिर बिना उनकी consent के उनकी photo लेते हो और आपस में दोस्तों को भेजते हो
और वो लड़की जिसकी video leak हुई है
कृपया सामने आइए, आपका सच हम बयान करेंगे
तब तक के लिए और सच
[verse 4]
इनमें से एक का है नाम aatankki पर दूसरा है आतंकवादी
bro ये पथरबाज़ है
army पे पथ्थर है फेंकता और चिढ़ता है भारत से
भोसड़ी का पथरबाज़ है
छाती पे निशान है इसकी, ये दोस्तों पे flex है करता
ये पथरबाज़ है
भारत में है ये कमाता और उसी पे पथ्थर मारे
हाँ ये पथरबाज़ है
[bridge]
और वो बिलकुल सही clip use करी है तूने हमारी
लोगों को दिखना चाहिए कैसे सँपोले पाले हैं भाई
जिस दिन से तुम्हारा सच पता चला है ना, उस दिन से दूर हूँ तुमसे
और इस गाने में कही गई हर एक बात सच है
तभी तुमसे कहता हूँ
[chorus]
कांचो के घर जिनके होते, वो दूजों के घरों पे पत्थर नी फेंकते
तुझे मैं बोला था रहन दे, चुप हूँ, अब आगे से ज़्यादा नी फैलते
अब तुझे hype ऐसी दूंगा की भूला नी पाएगा, रहेगा सहम के
कांचो के घर जिनके होते, वो दूजों के घरों पे पत्थर नी फेंकते
[outro: mo joshi]
yo listen, to think that i leaked their album concept jesus f_cking ridiculous
like i’ve got better things to do with my time man
i wasn’t even managing them, uday the f_cking pr_ck was managing them
same with ali and ahmer
i didn’t hear their songs, let alone leak a f_ckin’ album concept
two insecure little f_cking pr_cks
half the time i didn’t even know they’d be a f_cking duo, they split up every other day
talking sh_t behind each other’s backs
man f_ck ya skeptical, not gonna invest money in those two d_cks
they just need to move on and get the f_ck on with their lives
كلمات أغنية عشوائية
- acappella - get to the point كلمات الأغنية
- black angels - melanie's melody كلمات الأغنية
- zero hour - power to believe كلمات الأغنية
- bones brigade - meltdown كلمات الأغنية
- roscoe dash - ready set go كلمات الأغنية
- charity brown - any way you want it كلمات الأغنية
- fellsilent - immerse كلمات الأغنية
- final prayer - best of times كلمات الأغنية
- boney m - bye bye bluebird كلمات الأغنية
- fifth season - the demission كلمات الأغنية