kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

seedha - aseem & siddhant kaushal كلمات أغنية

Loading...

[aseem “seedha” के बोल]

[verse 1]
बातों_वातों में आके
मैं चाँदनी की बूंदें नाप_तोल के
पियूँ रोज़ाना क्यों
बाक़ियों के जैसे ही
जो भी लिखा है वो क्यों मान के चलूँ
क़िस्सा नया लिख दूँ

[chorus]
क्यों लकीरों पे मैं चलूँ सीधा
क्यों ना मैं भी हवाओं के जैसा खुमार में फिरूँ सदा
क्यों लकीरों पे मैं चलूँ सीधा
क्यों ना मैं भी तरानों के जैसा सितार पे ढलूँ सदा

[verse 2]
कैसी ये रस्में हैं, करती जो वश में हैं
तानें भी कस्स्ते हैं लोग इनके ज़रिए
मैं आसमाँ हूँ, वक़्त नया हूँ
मैं साँसेँ हू, बहना जानूँ

[chorus]
क्यों लकीरों पे मैं चलूँ सीधा
क्यों ना मैं भी सवेरे की किरणों सा छल्कूँ हर तरफ़ सदा
क्यों लकीरों पे मैं चलूँ सीधा
क्यों ना मैं भी बहारों के जैसे ही पहनूँ रंगों की अदा
[instrumental outro]

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...