kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

screwangle - teri kami كلمات أغنية

Loading...

[refrain}

बदले तेरे फैसले
बढ़ते गए फासले

[pre_chorus]

देदे सुकून
एक पल का सही
भटकती है रूह
ठेहरा दे कही न
आँशु ये झूठे हैं क्या
आज तक मैं रोया ना था
पर तू समझेगी ना
सुका दे नमी

[hook]

आँखों में तेरी कमी
बाहो मैं तेरी कमी
ये तेरी कमी
यादो मुझे खटी रहे

[verse]

इस जुस्तजू में क़ुर्बाती मेै केैसे कर दुं ?
जैसा टूटा तारा आखिरकार नाज़ात पालु?
क्या दर्द का अंजाम तू इसे केैसे सह लू?
आख़िर बिछड़े हम, क्या मैं दो बातें कह लूं?
आशा ये है कि तू फिर आएगी लौट के
सुकून है मेरी तेरे साँस में तू साथ रे
देखे चाँद तारे लेटे हुए खाट्ट पे
निज़ाज़ साथ तू और बीत जाए रात ये
आंखें बंद करू तो यादें तेरी आती हैं
ख्यालो में खोया जो तेरी, नींदें उड़ जाती है
कैसा दूर हुए ? कैसे चूर हुए?
कोसो दूर जैसे तुम कोई नूर हुए
[pre_chorus]

देदे सुकून
एक पल का सही
भटकती है रूह
ठेहरा दे कही न
आँशु ये झूठे हैं क्या
आज तक मैं रोया ना था
पर तू समझेगी ना
सुका दे नमी

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...