
satyajeet jena - chahunga main tujhe hardam lyrics
चाहूँगा मैं तुझे हरदम, तू मेरी ज़िन्दगी
माँगू रब से तेरी खुशियाँ, ये मेरी बंदगी
चाहूँगा मैं तुझे हरदम, तू मेरी ज़िन्दगी
माँगू रब से तेरी खुशियाँ, ये मेरी बंदगी
जुनूँ मेरा तुझे पाना
संग जीना, संग मरना
यही है दिल्लगी
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
तुम्हें देखे बिना सारा जग सूना
मुमकिन नहीं है तेरे बिना जीना
सोचता हूँ पल-पल तेरी ही बातें
ना कटे ये दिन मेरा, ना कटे ये रातें
जुनूँ मेरा तुझे पाना
संग जीना, संग मरना
यही है दिल्लगी
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
मुझको पता है मुश्किल है मिलना
दुश्मन बनेगा सारा ज़माना
तुम साथ दो अगर, फ़िकर किस बात की?
तुम जो नही तो, ज़िन्दगी क्या काम की?
जुनूँ मेरा तुझे पाना
संग जीना, संग मरना
यही है दिल्लगी
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
Random Lyrics
- the megas - just another machine lyrics
- kleszcz x opał - pycha lyrics
- bleed from within - silence them all lyrics
- the homeless god - classic lyrics
- anastasia elliot - cigarettes & gasoline lyrics
- triángulo de amor bizarro - lo hispano marcha / la banca paga lyrics
- sean renner - victory day lyrics
- acumen nation - queener (fcr remix w/ lost vocals) lyrics
- berpos - linha temporal lyrics
- iky castilho - e.s.c lyrics