kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sanyanth naroth & ankur tewari - kuch na rahe كلمات أغنية

Loading...

[ankur tewari “kuch na rahe” के बोल]

[instrumental intro]

[chorus]
एक आधी ख़बर है मेरे नज़र
के हम ना रहे कुछ भी तुम्हारे
तेरे कुछ ना रहे
तुम बुला ना सके, हम आ ना सके
और हम नहीं रहे कुछ भी तुम्हारे
तेरे कुछ ना रहे

[instrumental break]

[verse]
बाज़ार की भीड़ में
कल दिखा चेहरा अजनबी
कुछ तो था उस नम लम्हे में
भूली यादें हाज़िर हुईं
के हम तेरे, हाँ, कुछ ना रहे

[chorus]
है ज़ाहिर मगर फिर भी है ना यक़ीन
के हम नहीं रहे कुछ भी तुम्हारे
तेरे कुछ ना रहे
कुछ भी तुम्हारे
तेरे कुछ ना रहे

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...