sachet tandon - humraah كلمات الأغنية
[verse 1]
दिल को जाने क्या हुआ
मिल के अपना सा तू लगा
कैसे मैं करूँ बायाँ?
तुमसे ये जुनूँ है, या गुमाँ
ऐसे मुझे तुम मिले, तुम मिले
जैसे कोई दिन खिले, दिन खिले
जाने कहाँ हम चले, हम चले
चाहे जो भी दिल करे, दिल करे
[chorus]
जिस राह, जिस राह भी जाऊँ
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह, जिस राह भी जाऊँ
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
[post-chorus]
एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम, तू बता?
[verse 2]
कोई जाने ना दूसरा
समझे तू ही मेरी ज़ुबाँ
मैंने मुझसा दीवानापन
देखा ना कहीं तेरे सिवा
तुझ से ही दिन शुरू, शामें ढले
अब तो नज़र से भी ना तू हटे
जितनी है फ़ुर्सतें, फ़ुर्सतें
देदूँ सारी मैं तुझे, तू मुझे
[chorus]
जिस राह, जिस राह भी जाऊँ
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह, जिस राह भी जाऊँ
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
[post-chorus]
एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम, तू बता?
[verse 3]
डर की दीवारें टूटी
दिल का जहाँ देखा है
आँखों ने आज देखा ख्वाबों का आसमान है
तेरा करता हूँ शुक्रिया
[chorus]
जिस राह, जिस राह भी जाऊँ
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह, जिस राह भी जाऊँ
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह, जिस राह में भी
[post-chorus]
एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम, तू बता?
كلمات أغنية عشوائية
- santa cruz - velvet rope كلمات الأغنية
- hell's highway - tnt كلمات الأغنية
- the soundtrack of our lives - can't control myself كلمات الأغنية
- z-mane - f.e.a.r. كلمات الأغنية
- lauren beukes - zoo city, 18 (part 2) كلمات الأغنية
- minseo - growing up كلمات الأغنية
- turi - il robot كلمات الأغنية
- mesita (indie) - here for you كلمات الأغنية
- lynnsha - besoin de ton love كلمات الأغنية
- rohail - playground كلمات الأغنية