kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sachet tandon & shellee - mehram كلمات أغنية

Loading...

[sachet tandon “mehram” के बोल]

[verse 1]
मेहरम तू ही है मेरा
ले सुन ले मेरी दास्तां
रंजिशें दुआ_दुआ सी ये
आ रह ले तू भी यहाँ
ਨੂਰ ਨਾ ਰੁਖ਼ ‘ਤੇ, ਸਾਹ ਵੀ ਨਾ ਮੁੱਕਦੇ
ਕਿ ਅੱਗ ਬਨ ਗਿਆ ਹੈ ਲਹੂ ਮੇਰਾ
तेरी रज़ा है, दर्द मज़ा है
ਲੇ ਹੁਣ ਬਨ ਗਿਆ ਬਾਦਸ਼ਾਹ ਤੇਰਾ

[chorus]
आजा लेके जाऊँ तुझे, साँसें घुटती जहाँ
ख़्वाहिशें जो टूटी सी थीं, बिखरा उनका जहाँ
दफ़्न हों दोनों यहाँ, फिर भी हों तन्हा
करे जो भी सज्दा तेरा, कहना तू ही मेरी है मेहरम

[verse 2]
जाना, था यादों का एक आशियाना
तेरा ख़्वाबों में मुझको सताना, hm_mm
mm_mm, जाना, था यादों का एक आशियाना
तेरा ख़्वाबों में मुझको सताना
वो जो तेरा प्यार था, मैं ही तेरा यार था
ऐसी भी है क्या वजह? अब तक हूँ ख़फ़ा
वो जो तेरा प्यार था, मैं ही तेरा यार था
ऐसी भी है क्या वजह? मैं हूँ ख़फ़ा
[chorus]
आजा लेके जाऊँ तुझे, साँसें घुटती जहाँ
ख़्वाहिशें जो टूटी सी थीं, बिखरा उनका जहाँ
दफ़्न हों दोनों यहाँ, फिर भी हों तन्हा
करे जो भी सज्दा तेरा, कहना तू ही मेरी है मेहरम

[bridge]
‘ਗਰ ਹੈ ਲਾਈਆਂ, ਤੋੜ ਨਿਭਾਈਂ
रीत चली आ रही है
लम्हें सारे क़ैद में कर लूँ
ऐसी घड़ी आ रही है
होना है जो, देखी जाए
अब करम ही फरमाए
होना है जो, देखी जाए
अब करम ही फरमाए

[instrumental outro]

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...