
roop kumar rathod & shreya ghoshal - yeh dhuan dhuan كلمات أغنية
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे छू गई तेरी नज़र
मुझे होश भी नहीं रहा
इस आग में जलने का है
अपना मज़ा, अपना मज़ा
भर ले मुझे आग़ोश में
आ, पास आ, मेरे पास आ
आ, मेरे पास आ…
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
ये गर्मियाँ, ये नर्मियाँ
क्या बात है इस प्यास में
हर वक़्त मैं डूबी रहूँ
तेरे प्यार के एहसास में
तपती हुई इस राख में
मिल जाने दे मुझे ख़ाक में
ओ, मेरी दिलरुबा
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
كلمات أغنية عشوائية
- spooky133777 - искусство كلمات أغنية
- floater - the thief كلمات أغنية
- bnx - si j'avais su كلمات أغنية
- theo junior - sie braucht mich كلمات أغنية
- rafael arcanjo - unção كلمات أغنية
- cara snower - loquita كلمات أغنية
- jv jumpin' - okay كلمات أغنية
- makama - khadija (feat. brisb) كلمات أغنية
- mizzle mac - askin’ me! كلمات أغنية
- kal3b - one by one كلمات أغنية