
roop kumar rathod & shreya ghoshal - yeh dhuan dhuan lyrics
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे छू गई तेरी नज़र
मुझे होश भी नहीं रहा
इस आग में जलने का है
अपना मज़ा, अपना मज़ा
भर ले मुझे आग़ोश में
आ, पास आ, मेरे पास आ
आ, मेरे पास आ…
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
ये गर्मियाँ, ये नर्मियाँ
क्या बात है इस प्यास में
हर वक़्त मैं डूबी रहूँ
तेरे प्यार के एहसास में
तपती हुई इस राख में
मिल जाने दे मुझे ख़ाक में
ओ, मेरी दिलरुबा
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ_धुआँ सा रहने दो
كلمات أغنية عشوائية
- king gizzard & the lizard wizard - superposition lyrics
- angelique kidjo - lay, lady, lay lyrics
- engelbert humperdinck - just like the first time lyrics
- kría - formúla lyrics
- ravanna - всего лишь сон lyrics
- jonavo feat. mogena - slackline in love lyrics
- flavio bautista - smoke & mirrors lyrics
- tech n9ne - how i'm feeling lyrics
- arcanorum astrum - invocation lyrics
- 永原真夏 - オーロラの国 lyrics