kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

robert - pyaar ek dhoka hai | كلمات الأغنية

Loading...

प्यार एक धोखा है
प्यार एक धोखा है
जिसमे तू लिपटा है
वो एक धोखा है
पानी वाला सांप नहीं
ये तो cobra है
सीधा धस्ता है
प्यार एक धोखा है

कहते है माल ख़तम तो मोहब्बत भी ख़तम
प्यार व्यार शयार कुछ नहीं है तेरी कसम
rap का खेल है ये शब्दों का मेल है ये
आज तेरी आवाज़ मै दर्द है रे
अपने से ज़्यादा किया उसको प्यार
फिर भी किया उसने पीछे से वार
दिन रात सोया नहीं आंसूं मै रोया नहीं
लिखता गया rhymes जितना मिला मुझे time
मालूम है bombay की life थोड़ी तेज़ है
यहाँ की public का अलग ही craze है
लेकिन अपना तोह hip hop ही maze है
प्यार वाले flow धोखे वाली beats है ये
जुम्मा को चुम्मा ये वादा भी झूठा है
क्यूंकि तेरा दिल इस खेल मै टूटा है
hip hop मै डूबा है घुटनो पे झुका है
याद रख devdas क्यू बेवड़ा है
प्यार एक धोखा है
प्यार एक धोखा है
जिसमे तू लिपटा है
वो एक धोखा है
पानी वाला सांप नहीं
ये तो cobra है
सीधा धस्ता है
सीधा धस्ता है
प्यार एक धोखा है
प्यार एक धोखा है
जिसमे तू लिपटा है
वो एक धोखा है
पानी वाला सांप नहीं
ये तो cobra है
सीधा धस्ता है
प्यार एक धोखा है

सोच क्या रही है की बाबू शोना रो रहा है
अपने सपने धीरे धीरे तोड़ रहा है
साल भर का प्यार बस पल भर मै छोड़ रहा है
देख कितनी मजबूरी मै जी रहा है
सुन मेरी बातों को अब ज़रा गौर से
लिखा ये गाना रेखे फुल होश मै
माना की प्यार एक धोखा है
फिर भी तेरे पास एक मौका है
क्यूंकि छतीस आएगी और छतीस जाएगी
लेकिन मंज़िल से कोई ना रोक पायेगी
क्यूंकि अपना तो hip hop ही मंज़िल है
प्यार वाले flow धोखे वाली beats है ये
जुम्मा को चुम्मा ये वादा भी झूठा है
क्यूंकि तेरा दिल इस खेल मै टूटा है
hip hop मै डूबा है घुटनो पे झुका है
याद रख devdas क्यों बेवड़ा है
प्यार एक धोखा है
प्यार एक धोखा है
जिसमे तू लिपटा है
वो एक धोखा है
पानी वाला सांप नहीं
ये तो cobra है
सीधा धस्ता है
सीधा धस्ता है
प्यार एक धोखा है
प्यार एक धोखा है
जिसमे तू लिपटा है
वो एक धोखा है
पानी वाला सांप नहीं
ये तो cobra है
सीधा धस्ता है
प्यार एक धोखा है l

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...