kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

rishi kumar, hansika pareek & anurag mishra - dil ho tum كلمات أغنية

Loading...

मेरी आँखों से दिल का रास्ता
कैसे तय किया तुमने कह दो?
दिल को भी पता नहीं
दिल में तुम हो
कौन हो तुम?

सोचती रही, “दिल में आसरा
कैसे ये किया तुमने कह दो?”
अजनबी थे हम
पर अब दिल में तुम हो

mmm_mmm, कौन हो तुम? क्या हो तुम?
दिल कहे, mmm_mmm_mmm, दिल हो तुम

दिल हो तुम, दिल हो तुम
दिल हो तुम, दिल हो तुम

थामा है मुझे जैसे आसमाँ
ऐसे क्यूँ किया तुमने कह दो?
क्या दिखी ज़मीं
पहचानी सी तुमको? तुमको

जो भी है मेहर, ख़ुशी और दुआ
यूँ ही दे दिया तुमने मुझको
है यही वजह, मेरे दिल में तुम हो
कौन हो तुम? hmm, क्या हो तुम?
दिल कहे, दिल हो तुम

शोर था तन्हाई का जहाँ में, इस जहाँ में मेरे
प्यार के रंगों से भर दिया तुमने जहाँ को मेरे

दिल हो तुम, क्या हो तुम?
दिल हो तुम, दिल कहे
कहे, कहे, कहे
दिल हो तुम, दिल हो तुम, दिल हो तुम

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...