
revengerrap - unlock your heart 1.0 كلمات أغنية
अनलॉक युवर हार्ट बेबी अनलॉक युवर हार्ट
लॉकडाउन में मैं रोया
भीड भीड़ को डर डर के मैं बेड पे हरदम सोया
चुप चुप के वीडियो कॉल पे तुझको देख देख कर मैं जिया
उड़ती मौती आई खबरें तो मर मर के मैं जिया
सैनिटाइजर लगा लगा के तेरी यादों को दिल से धोया
फिर भी तू रहती थी बनके सेल्फ आइसोलेशन का साया
क्वारंटाइन था जीना मरना
क्वारंटाइन में नहाना गाना
क्वारंटाइन था खाना_वाना
क्वारंटाइन में हंसना गाना
वह जीना भी था क्या यारों जीना
मगर उसके साथ क्वारंटाइन था
जहरी गाड़ियों का धुआ
अरे नाक में दम करता था bs2 का इंजन पुराना
सिर्फ आजाद थी फिजा यहां
और पंछियों का चहकता जहां
अरे इंसानों को कैद करके हंसा वायरस का ए आसमां
ग्लोबल वार्मिंग कम करके धो डाला सारा जमाना
बस कर यार बस कर यार
नजरे यूं घुमाना यूं ही सताना
दिल को ऐसे तड़पाना बस कर यार
मुड़ मुड़ के जाना
दिल को उलझाना बातों में रिझाना
बस कर यार तन्हापन भोगना नाम रिवेंजर रटना
डिस्टेंसिंग में जीना बस कर यार
बहाने बनाना दिक्कतें सुनाना मन की बात मारना बस कर यार
बस कर यार बस कर यार
जेल सी थी जिंदगी तू अनलॉक कर दे यार
1.0 अनलॉक में नजर से नजर फिर से मिला दे यार
2.0 में पार्क में वैसे फिर से मिलेंगे आर पार
तेरा मेरा मिलना यूँ बढ़ता रहे
मां बाप चाहे बच्चा हर पढ़ता रहे
तेरी चाहत का मैप सदा चढ़ता रहे
तेरा ड्रीम स्काई में बुलंदी छूता रहे
दिल खामोशी में लड़ता रहे
तेरा नाम ले लेकर सदा अड़ता रहे
यह वक्त वक्त की बात है
कोई देता लात कोई साथ है
हम बिछड़े छुट्टियों की रात रात
और लॉकडाउन से नहीं हुई मुलाकात
i want to pay the bills
and learnt to k!ll my wills
they use my emotions
as use and throw i feel
eating food and watching movies
there is nothing anything thrill
कौन है कौन है बोल तेरे साथ कौन है
दूर की दिल्ली छोड़ आज में संग तेरे कौन है
कौन है कौन है जो खाली लेता तेरा नाम है
रुकता तेरे साथ जब तक जब मैं तेरे दाम है
इलेक्शन के टाइम पर चार पैसों की भीख पे
नाखून पर स्याही का भद्दा धब्बा मारता कौन है
कौन है कौन है बोल तेरे संग कौन है
कौन है कौन है बोल तेरे संग कौन है
लॉकडाउन में मैं रोया
भीड भीड़ को डर डर के मैं बेड पे हरदम सोया
चुप चुप के वीडियो कॉल पे तुझको देख देख कर मैं जिया
उड़ती मौती आई खबरें तो मर मर के मैं जिया
सैनिटाइजर लगा लगा के तेरी यादों को दिल से धोया
फिर भी तू रहती थी बनके सेल्फ आइसोलेशन का साया
क्वारंटाइन था जीना मरना
क्वारंटाइन में नहाना गाना
क्वारंटाइन था खाना_वाना
क्वारंटाइन में हंसना गाना
वह जीना भी था क्या यारों जीना
मगर उसके साथ क्वारंटाइन था
जहरी गाड़ियों का धुआ
अरे नाक में दम करता था bs2 का इंजन पुराना
सिर्फ आजाद थी फिजा यहां
और पंछियों का चहकता जहां
अरे इंसानों को कैद करके हंसा वायरस का ए आसमां
ग्लोबल वार्मिंग कम करके धो डाला सारा जमाना
अनलॉक युवर हार्ट बेबी अनलॉक युवर हार्ट
كلمات أغنية عشوائية
- cavetown - i want to meet ur dog كلمات أغنية
- nation of language - across that fine line كلمات أغنية
- sunny 3803b - big dreams كلمات أغنية
- pizzagang - cypher (bonus track) كلمات أغنية
- z.b.u.k.u - hustle hustle كلمات أغنية
- flotsam and jetsam - undone كلمات أغنية
- malevolentia - nyarlathotep كلمات أغنية
- various artists - alabanza كلمات أغنية
- hiss golden messenger - glory strums (loneliness of the long-distance runner) كلمات أغنية
- benzamin (kor) - run كلمات أغنية