kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

resham ki dor - aditya a كلمات أغنية

Loading...

[aditya a “resham ki dor” के बोल]

[verse 1]
नज़रें मिलाके कैसे हटाए
मार भी जाओ, ओ हुज़ूर
छेड़ा है तूने राग ये कैसा
मेरा नहीं कोई कसूर

[pre_chorus]
नकली नाख़ुन तेरे चुभते नहीं हैं
करते हैं यूँ ही दिल में शोर

[chorus]
(तू कोई भरी तिजोरी) मैं तेरा चोर
तू चिकनकारी वाली लखनवी डोर
सावण फुहार तू, मैं नाचता मोर
अंदर से मीठा गन्ना, छिलका कठोर

[post_chorus]
(तू कोई भरी तिजोरी)
(तू कोई भरी तिजोरी)
(छेड़ा है)
(मेरा नहीं कोई)

[verse 2]
हो, शीशा मिले तो तू खुदको निहारे
देखे खुदी को चाँद ये
कैसे गिराऊँ तेरे दिल की दीवारें
या मैं आ जाऊँ फाँद के
[pre_chorus]
बाँधे मुझे तू रस्सी हो जैसे
दिखती हो रेशम की डोर

[chorus]
तू कोई भरी तिजोरी, मैं तेरा चोर
बादल के पीछे चंदा ढूँढे चकोर
सावण फुहार तू, मैं नाचता मोर
तू चिकनकारी वाली लखनवी डोर

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...