kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

rapperzeet - school day's كلمات أغنية

Loading...

स्कूल डे
कुछ पथर् अच्छे लगे जमीन पर
कुछ अक्सर अच्छे लगे कही पर
उठा लिये तो मानो सब कुछ मिल गया यही पर
स्कूल हो या कोई घर का हिस्सा
मैदान हो या कोई खिड़की का सीसा
तालाब हो या कोई पानी का छिटॅा
हुई kksya मे लडाई और अद्यापक् ने पीटा
ये सब पर लागू हुआ है कहीं न कहीं घसीटा
रोते होगे बहुत जब मिलता नही पैसा
जिंदगी का बचपन असलियत मे जिसा
वो यारों के साथ खेलना देर तक बाते पेलना
जिनका ना कोई सर पैर उन बातो की ये रेल हा
कहानी मेरी नही ये सब की कहानी है
क्या कहते थे तुम क्या सोचते थे तुम
उन बातो की आज जिंदगी में कोई मेल ना
जैसे जैसे हुए बड़े
जिंदगी जैसे बोझ लगे
घर कि देलीजो पर जैसे ताले होंगे बहुत लगे
युवाओ को ना काम कही कितनो के सिर पर बोझ पड़े
कहानी मेरी नही ये सब की कहानी है
बचपन से जो गुजरा वो बोले बात पुरानी है
छोटी छोटी चीजों पर होती मनमानी है
ये मेरी नही आप सब की कहानी है
yeah rz

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...