
rapperaether - kaalchakra lyrics
#zeeta_कालचक्र
काल के माया जाल में फसे बैठे है सब
84 लाख योनिया ना पार होती अब
वो बुद्ध महात्मा ज्ञानी
ना रहे त्याग आत्मा प्राणी
ज्ञान तु ले मेरे हर लेख से
पर्दा उठाता हु में इस विशेष प्रलेख से
_____________________________________________
काल के चक्र मे फसे बैठे सब
कीड़े मकोड़े बने बैठे सब
अच्छा चरित्र अपनाकर
लड़ो अपने भाग्य से अब
तुमको बताता बात मे
खोलता सनातन की गाठ में
ऋषि मुनियों का ताप में
ले देता जीवन की भाप मे
मरने पर आत्मा कि तीन गति
उदर्व् गति होती मोक्ष वाली
स्थिर गति दुबारा मानव जीवन
अधो गति आसमान से गिरे
खजूर पर अटके
बाटके बाटके आत्मा तेरी जीवों मे भटके
84 लाख योनिया बटती है चार वर्गो मे
जरायुज, अंडज ,स्वदेज ,अधिबज
जरायुज_ मा के गर्भ से पैदा
अंडज _ अंडों से उत्पन्न पैदा
स्वदेज _ मल मूत्र पसीने जन्तु जैसा
उदिभज _ पृथ्वी से उत्पन्न प्राणी
अपने कर्मो पे ज्यादा ध्यान दो
जीवन को ऐसा जियों जैसे पांच पांडव
हो श्री कृष्ण तुम्हारे पक्ष में
धर्म विराजमान हो तुम्हारे रथ में
पथ मे ना हो कोई बाधा
हरि का नाम राधा नाम जप मे
तप मे रहे तापश्वि
जीता लिखे सच ही
जप राम जप श्री कृष्ण
जिनके पास धनुष साथ ही सुदृष्ण
#rz
كلمات أغنية عشوائية
- buddha boy - σταματάω να δακρύζω [unplugged version] lyrics
- kobo town - london town lyrics
- annuals - i don’t care lyrics
- otis redding - papa's got a brand new bag lyrics
- yahyaa x fahaam - ghabzeh lyrics
- iam - fin des illusions lyrics
- bandobabyblockboy - wigton where it started lyrics
- city boy - dear jean (i'm nervous) lyrics
- экспайн (expvin) - white horse lyrics
- m-flo - music monopoly lyrics