kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ranveer singh - doori poem كلمات أغنية

Loading...

कहने को हम पास है पर
कितनी दूरी है
ये भी कैसी मज़बूरी है

तुमसे हमदर्दी भी
नहीं कर सकता मैं
मेरे बस की बात नहीं है

मैं ये बहते आंसू पोछुं
उतनी मेरी औकात नहीं है

मै भी यहीं हूँ
तुम भी यहीं हो

पर सच ये है
मैं हूं कहीं
तुम और कहीं

कहने को हम पास है पर
कितनी दूरी है
ये भी कैसी मज़बूरी है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...