kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ranveer singh - doori كلمات أغنية

Loading...

कोई मुझको ये बताये क्यूँ
ये दूरी और मज़बूरी
इस दुनिया की क्या story

किसके हाथ में इसकी डोरी
right में building आसमानो को छुरी
left में बच्ची भूखी सड़को पे सोरी
कैसी ये मज़बूरी
पैसा रहना है ज़रूरी
नही तो कैसी होगी
पूरी तेरी सीना जोरी
लंबी गाड़ी जितनी किसकी खुली
आये चावल की खाली
बोरी एक पैसो से भरी पूरी
कैसी ये मज़बूरी हाँ
बोल ना

अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है

सोचो कितनी दूरी है

ये तोह सारा दो सौ टका done है
जितना काला तेरा मन
उतना काला तेरा धन
वोह तरफा shoot करते बोले gun
ये तरफा करते है चीलन
वहाँ पे पेटी पेटी धन
यहाँ पे खेती खेती गंध
एक दुनिया में दो दुनिया
उजाला एक अँधेरा
एक सेठ जी और एक चेला
कहीं तो मोती महल में कोई
जी रहा है अकेला
कहीं तो local डिब्बे में है

रेले पे है रेला
उनकी सेवा इनकी मेवा

अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
अब देखो तो हम पास है लेकिन

सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है

घर पे सबके अपने अपने गम है
दीवारे ज़्यादा और बोले
कमरे यहाँ कम है

सोच में यह वजन है
क्यों की खाली सब बर्तन है
मेरा करमा या करम है
अब तो तोड़ना ये भरम है

मुझको सीने से लगा के
कुछ नही कहती
मेरी माँ बस रोती

मेरी माँ मेरी फौजी
मेरी माँ मेरी बोली
मेरी लोरी मत रोना मत रोना
अब तो होनी है अनहोनी
अब होनी है अनहोनी माँ

अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी येह मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है
देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
कैसी ये मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...