
ramil ganjoo - sandook lyrics
[ramil ganjoo “sandook” के बोल]
[verse 1]
चौथे घर की दूसरी वो मंज़िल
कौने में सजी है रंजिश
चूल्हे पर पक रही है एक ख्वाहिश
मेरे मन की अधूरी गुज़ारिश
[chorus]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm_mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
[post_chorus]
da_da, da_da_da_da, da_da, da_da
da_da, da_da, da_da, da_da_da (कह रही)
da, da_da, da_da
da_da, da_da, ah
[verse 2]
रेशमी उन शामों की मैं चादर ओढ़े
बन रहा एक गीत नया, hm (ah_ah, ah_ah)
झांकती हैं दरारों से वो यादें मेरी
पूछती नया पता
[chorus]
है कहीं (ah_ah)
संदूकों में बंद रखी (ah)
बातें कुछ वही पुरानी, hm_mh (ah)
हैं कहीं (ah)
दीवारें कुछ बोल रही (ah)
बातें कुछ वही पुरानी (ah)
[post_chorus]
da_da, da_da_da_da, da_da, da_da
da_da, da_da, da_da, da_da_da (कह रही)
da, da_da, da_da
da_da, da_da, ah
[outro]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm_mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
Random Lyrics
- king lil g - texas cups, cali blunts lyrics
- zion.t - o lyrics
- walk off the earth - issues lyrics
- g-bo lean - disrespectful [javaries johnson diss] lyrics
- lbenj - c'est la vie lyrics
- trevor something - trip lyrics
- şanışer - guerrilla warfare ii lyrics
- avelino - okay mama lyrics
- the cancer - animals lyrics
- hamza hard - jouj ter9an lyrics