kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

raman negi - kismet كلمات الأغنية

Loading...

[raman negi “kismet” के बोल]

[intro]
हमको मिली यूँ मोहब्बत
सरफिरे की थी क़िस्मत
नाराज़ हो कर यहाँ से
दिल रुका उसके दर पर

[verse 1]
उसने की फ़िर मनमर्ज़ी
बेइख्तियारी सी मोहब्बत
शौक़ शायद हम उनके
उसकी तलब इस क़दर अब

[chorus]
ना ख़बर इस जहाँ की
शुरू काफ़िला_ए_मोहब्बत
है हक़ीक़त ख़्वाबों सी
ख़ुद को भूलूँ मैं हर पल

[post_chorus]
oh_oh_oh_oh, oh_oh
oh_oh_oh_oh, oh_oh

[verse 2]
हमको फ़िर यूँ बदल के
कहे पहले से नहीं तुम
मेरा यार करे मनमर्ज़ी
उसकी तलब इस क़दर अब
[chorus]
फ़रार दिल जो कैदों से
गुम उस नज़र के पिंजरे में
उस अदा के बादल में
उड़ना चाहूँ मैं हर पल

[bridge]
पिघले अरमान
उनके साए में
रंजीशें ना कोई
ना खुद से, ना जहाँ से
पिघले अरमान
उनके साए में
रंजीशें ना कोई
ना खुद से, ना जहाँ से

[chorus]
फ़रार दिल जो कैदों से
गुम उस नज़र के पिंजरे में
उस अदा के बादल में
उड़ना चाहूँ मैं हर पल

[post_chorus]
oh_oh_oh_oh, oh_oh
oh_oh_oh_oh, oh_oh
oh_oh_oh_oh, oh_oh
oh_oh_oh_oh, oh_oh
[outro]
हमको मिली यूँ मोहब्बत
सरफिरे की थी क़िस्मत
सरफिरे की थी क़िस्मत
सरफिरे की थी क़िस्मत
सरफिरे की थी क़िस्मत

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...