
ram sampath - hona hai kya lyrics
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
जो भी हैं खुशियाँ, उनके ही साए में ग़म हैं
हाँ, जो मुस्कुराएँ, उनकी भी तो आँखें नम हैं
कोई जाए कहाँ?
होगी ये ही ज़मीं, और ये ही आसमाँ
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
जो बात भी है, उसमें १०० माने छुपे हैं
हाँ, चेहरों के पीछे कितने ही चेहरे छुपे हैं
धोके का है धुआँ
धुँधला_धुँधला सा है आँखों में हर समाँ
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
Random Lyrics
- ceezey - 4 deep lyrics
- animus - frenemies lyrics
- citizen cope - eva sings lyrics
- danny 111 - who the fuck is this?! lyrics
- the berries - palace of fools lyrics
- mingaleev & либо андрей (libo andrey) - смоук (smoke) lyrics
- yasmin matar - planos lyrics
- danny 111 - intro lyrics
- die prinzen - gabi und klaus 2021 lyrics
- גידי גוב - biktse hama’arav - בקצה המערב - gidi gov lyrics