kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

raja hasan - junoon كلمات أغنية

Loading...

मेरी नज़र पे जुनूँ सा
मेरी रगों में लहू सा
बहता है देश मेरा
तेरे लिए जो मर जाए
हम क्या है देश मेरा
कुछ भी ना मैंने किया है
तेरा ही तुझको दिया है
कैसा वो मज़हब जिसमें गिले हैं
नाम पे जिसके ज़ख़्म मिले हैं
मेरी नज़र पे जुनूँ सा

वो है रब वो है नबी वो राम है
उसके नाम पे फिर कैसी ये जंग है
क़ौम के सब रंग साथ तिरंगे पे मेरे
कैसे जुदा फिर दो क़ौमों के रंग हैं
जो बीत गयी वो बात गयी
ये दौर नया है नया है जहाँ
अब मज़हब की दीवार ना हो
नफ़रत का रहे ना कोई निशाँ

हम ही से बनता वतन है
हम से है और हम ही में
रहता है देश मेरा
कुछ भी ना मैंने किया है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...