
rahul jain - bepannah lyrics
अभी_अभी भूले भी ना थे तुम्हें
ख़याल बन के फिर तुम आ गए
अहसास जो थे दिल में कहीं अनकहे
लफ़्ज़ों पे वो फ़िर यूँ आ गए
साँसों की सरज़मी पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे १०० ख़ाब आ गए
बेपनाह, बेपनाह प्यार है तुम से
बेपनाह, बेपनाह प्यार है तुम से
टूट के बिखरा पड़ा हूँ, साँस लेना भी है सज़ा
जीने में अब क्या रखा है? मर रहा १०० दफ़ा
कैसी ये साज़िशें? रूठी हैं रंजिशें
लेती हैं करवटें ज़िंदगी
अब किस मोड़ पर आ के रुका हूँ मैं?
ना कोई राह है, ना पता
साँसों की सरज़मी पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे १०० ख़ाब आ गए
बेपनाह, बेपनाह प्यार है तुम से
बेपनाह, बेपनाह प्यार है तुम से
है अलग ये बात, फिर भी तू मेरा ना कभी हुआ
फिर भी मैंने तुझ को अपने दिल में दी है जगह
तू मेरा ना हुआ, अब ये यक़ीं हुआ
क्या थी मेरी ख़ता तू बता
जाऊँ कहाँ मैं अब? मंज़िल का ना पता
ठहरा हूँ इस क़दर तुझ में, हाँ
साँसों की सरज़मी पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे १०० ख़ाब आ गए
बेपनाह, बेपनाह प्यार है तुम से
बेपनाह, बेपनाह प्यार है तुम से
كلمات أغنية عشوائية
- nexxnobody - sailor moon lyrics
- onat önol - i hate myself lyrics
- wilbur soot - sad lyrics
- wifisfuneral - scratchurback lyrics
- the goodies - panic lyrics
- dasta & the smokin' snakes - miss tay lyrics
- princess - diced pineapples (remix) lyrics
- bernhard brink - brennendes herz lyrics
- kydo chill & dante na$h - naughty by nature lyrics
- garjoka - kak si (как си) lyrics