
rahat fateh ali khan - tumhe dillagi bhool jani padegi كلمات أغنية
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो
तुम्हारे ख्यालों की दुनिया यही है
ज़रा मेरी बाहों में आ कर तो देखो
देख के मुझे क्यूँ तुम देखते नहीं
यार ऐसी बेरुखी सही तो नहीं
रात दिन जिसे माँगा था दुआओं में
देखो गौर से मैं वोही तो नहीं
मैं वो रंग हूँ जो चढ़ के
कभी छूटे ना
मैं वो रंग हूँ जो चढ़ के
कभी छूटे ना दामन से
तुम्हें प्यार से प्यार होने लगेगा
तुम्हे प्यार से प्यार होने लगेगा
मेरे साथ शामें बिताकर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
तेरे लिए मैं जियूं
तुझपे ही मैं जान दूँ
दिल की कहूं
दिल की सुनु
इश्क़ है दिल्लगी नहीं
दिल्लगी दिल्लगी नहीं
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
كلمات أغنية عشوائية
- little brother - on and on كلمات أغنية
- toddy tee - batterram كلمات أغنية
- elefantes - mas que tu a yo كلمات أغنية
- little brother - say it again كلمات أغنية
- little brother - slow it down كلمات أغنية
- little brother - take it there كلمات أغنية
- daniel gerard - butterfly كلمات أغنية
- gutto - importante (feat. rita reis) كلمات أغنية
- tha blue herb - i'm private army كلمات أغنية
- jason downs - better luck next time كلمات أغنية