
raghav - sufi كلمات أغنية
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा_ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा_पूरा हूँ तेरा
घुला_मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
ये हलकी मुस्काने तेरे लिए है
जेबों में जो भर के लाया
ख़्वाबों की खिड़की कर दूँ मैं तिरछी
दिल में आने दूँ तेरा साया
तू चाँद है, मैं अँधेरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा_ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा_पूरा हूँ तेरा
घुला_मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
हमेशा ये लमहें सीधे ही
दिल से तारीफ़ें तेरी करते रहे
तोहफ़ें तुम्हारी अदाओं से मिल के
पलकों के नीचे गुज़रते रहे
तू नूर है, मैं वो हीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ओ, ज़रा_ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा_पूरा हूँ तेरा
घुला_मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
ओ, ज़रा_ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा_पूरा हूँ तेरा
घुला_मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
كلمات أغنية عشوائية
- bank of innovation, inc. - モノクローム (monochrome) كلمات أغنية
- aline barros - poder pra salvar (mighty to save) [playback] كلمات أغنية
- the unguided - red alert كلمات أغنية
- brogan gaskill - all is well كلمات أغنية
- cammy melle - foreverjuly كلمات أغنية
- jazmin bean - bitch with the gun (demo) كلمات أغنية
- elxi - just a kid كلمات أغنية
- meat computer - off the perc كلمات أغنية
- jaloner y dj force - quieres más كلمات أغنية
- zé ramalho - o canto da ema كلمات أغنية