kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

raftaar - move in hindi كلمات الأغنية

Loading...

येह! थोड़ा मूव बेबी!
रफ़्तार!

हाय मेरा सर तू घूमआये आये
मेरे सीने में सुइया चूबआये आये
मुझे पीये बिना चढ़ा है सुरूर
तेरे आँखें इस बन्दे को नशे में डूबआये आये

मुझको तू मुझसे चुरले ज़रा हाय!
पास तू मुझको बुला ले ज़रा
दिल रहता है सारा दिन भरा भरा
सब तेरी गलती है बेबी
सब तेरा करा धरा

ये हाथ न आने की
ये साथ न जाने की
पर बात करूँ बेबी
मैं तो साथ निबाहने की

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी

मूव ये रुकने नी वाली
मूव ये रुकने नी रुकने नी
मूव ये रुकने नी वाली
मूव…

ये रुकने नी वाली
कसाम है खाली
घूमे जैसे बॉडी की फिरकी बनाली
सब हुए लट्टू रुकना ना अब तू
तेरे लिए बीट बजे तेरे लिए ताली
बदन लचीला बेबी रबर बैंड है
बेंड डाउन करे दोनों घुटनो पे हैंड है!
तुझे सजने की ना है जरुरत
पहने तू 100 की जीन्स तो ब्रैंड है!

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी

जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी

एवरीबॉडी गो!

मूव तू करती!
मूव तू करती!
मूव तू करती!
रफ़्तार से मारेगी!

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...