kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

raajeev v bhalla - hai tu كلمات الأغنية

Loading...

आ सजना इन नैनन में पलक ढाँक तोहे लूँ
ना मैं देखूँ ग़ैर को ना तोहे देखन दूँ
काजर डारूँ किरकिरा जो सुरमा दिया ना जाए
जिन नैनन में पी बसे दूजा कौन समाए, दूजा कौन समाए

मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू

होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी_पहचानी तू, है तू
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ

बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
अपने ही मन पे चलती है जो ना, ऐसी मर्ज़ियाँ तू (मर्ज़ियाँ तू)

कभी ज़िद्दी, बेसबर कभी, अभी_अभी सी तू
मिलकर इतना क्यूँ लगती है कभी_कभी सी तू?

मेरे सपनों के सितारे तेरी ज़मीं पे
तू नहीं तो मैं कहाँ? तू नहीं तो मैं कहाँ?

होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी_पहचानी तू, है तू (है तू)

मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...