
r.p. krishaang - papa meri jaan (child's version) كلمات أغنية
[intro]
अंबर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई ख़ुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहाँ रखा
कोई नहीं है वहाँ
[chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर_दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[instrumental_break]
[verse 1]
धड़कन_धड़कन तुम सीने में
हर वक़्त धड़कते हो
जाऊँ कहीं भी मैं, तुम हो या ना हो
पर साथ ही रहते हो
तुम होते हो इन आँखों में
इन आँखों में हर जगह
[chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर_दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[verse 2]
ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हँस कर तुम
तुमको कुछ भी होने ना दूँगा
ये लिख लो दिल पर तुम
हथेली की लकीरों को
मैं मोड़ दूँ तेरे लिए
[chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर_दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[instrumental_break]
[outro]
दरिया_दरिया, सहरा_सहरा, सूरज सा भटकते हो
दिल ही दिल में एक आग लिए, क्यूँ ऐसे दहकते हो?
रुको ज़रा, थमो ज़रा, मैं भी जलूँ तेरे लिए
كلمات أغنية عشوائية
- claudio villa - tantillo ’e bbene كلمات أغنية
- ridon roger - lasciami stare (basta incubi) كلمات أغنية
- exotic birds - rhythm of machinery كلمات أغنية
- dave dudley - then i can go to bed كلمات أغنية
- blesstar - rockstar كلمات أغنية
- magma rise - standby كلمات أغنية
- bluteszorn - life's true king كلمات أغنية
- frontline (nz) - walk with you كلمات أغنية
- puerto rican baddie - thats fine with me كلمات أغنية
- wristmeetrazor - negative fix كلمات أغنية