kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

punit singh - yahan koi nahi كلمات الأغنية

Loading...

[परिचय]
yo

[श्लोक 1]
लोग करते हैं बातें, पर मुझसे बोलते नहीं
वो देखते हैं सब, पर मुझको देखते नहीं
मैं जाता हूँ जहाँ भी, कोई टोकता नहीं
वो गली का कुत्ता अब मुझ पर भौंकता नहीं
ना ही खेलता है कोई भी अब मेरे साथ
ना बुलाता है कोई, चाहे हो birthday और बारात

[पूर्व_सहगान]
मैं apple को खाने से पहले काटता नहीं
और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं

[सहगान]
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
मैं शहर में हूँ और भीड़ भी है, पर कोई भी नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
ना घर पर, ना garden, ना छत पर, कोई भी नहीं

[श्लोक 2]
मैं तो youtube reactions देखता हूँ with अंजान चेहरे
क्योंकि लगता है कोई बैठा है just बगल मेरे
मैं तो facebook भी use करता हूँ बस memes share करने
और पानी बोतल भरता हूँ ख़ाली कर फ़िर भरने
मैं प्यार के बारे में अब ज़्यादा सोचता नहीं
अब पहले जैसा ना रोता, सर नोंचता कभी
[पूर्व_सहगान]
मैं क़िस्मत को पहले जैसा अब डाँटता नहीं
और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं

[सहगान]
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
मैं शहर में हूँ और भीड़ भी है, पर कोई भी नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
ना घर पर, ना garden, ना छत पर, कोई भी नहीं

[श्लोक 3]
मैं तो morning shows में जाता हूँ बस अपने साथ
i know i am no s_xy, but सुंदर हैं मेरे दाँत
मुझे बचपन से ही अँधेरे से था लगता डर
अब ये ही मेरे साथ में है बन के मेरा घर
वैसे तो ज़्यादा लोग मुझको जानते नहीं
मेरे अपने भी अपना अब मुझको मानते नहीं

[ब्रिज]
मैं line को कभी बीच से काटता नहीं
और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं

[रीफ्रेन]
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई…
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई…
[ब्रिज]
बस मैं हूँ और ये दुनिया, जहाँ मुझको ना सुनता है कोई
ओ, बाबा, तारे, तुम ही बोलो, कहाँ जाऊँ? मैं क्या करूँ अभी?
देखो_देखो तुम मुझे ना, बस भटकता रहा मैं बिन सभी
बस मैं हूँ और ये दुनिया, जहाँ मेरा कोई भी नहीं

[आउट्रो]
लोग सपनों में उड़ते होंगे, पर मेरा है अलग
मैं गिरता रहता हूँ, पर नीचे गिरता नहीं
मैं apple को खाने से पहले काटता नहीं
और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...