kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

punit singh - teri meri pehli sham كلمات الأغنية

Loading...

[परिचय]
बिखरी_बिखरी, खोई_खोई
सहमी_सहमी शाम है
शाम है, शाम है, शाम है, शाम है

[श्लोक 1]
इश्तेहार कोई छपवा दो
पर्चियाँ कोई बटवाँ दो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम_वाम भी तेरा है
तेरा कुत्ता अब से मेरा है
मेरी बिल्ली अब से तेरी
चादर बस एक ही आधा तू ले आधी मेरी

[सहगान]
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है

[श्लोक 2]
पत्रकार कोई बुलवा लो
फोटू_वोटू खिचवा दो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम_वाम भी तेरा है
तेरा गुस्सा अब से मेरा है
मेरा प्यार अब से तेरा
tv बस एक ही होगी बारी मेरी तेरी
[सहगान]
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है

[ब्रिज]
है क्या, है क्या
तुझे पता है क्या जब_जब तू करती बाती
जैसे ये फिज़ाएँ दुनिया भी संग गाती है
है ना, है ना
तुझे पता होगा तेरे मिलने से
मेरी साँसे जो रुक जाती
जब तू गलती से टकराती है

[श्लोक 3]
suit_boot अब सिलवा दो
गहना, झुमका बनवा लो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम_वाम भी तेरा
मेरा आँगन अब से तेरा है
तेरी दुनिया अब से मेरी
सालों का होगा रिश्ता और मर्ज़ी होगी तेरी

[सहगान]
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है
[ब्रिज]
ये मद्धम हवाएँ बताएँ मुझे
अब क्या है मुझ को कहना
ना तुझ को पता, ना मुझ को ख़बर
ऐसे एक_दूजे को है सहना, सहना, सहना
क्या बोलें हैं तेरे नैना, नैना, नैना
क्या सच में साथ है रहना

[श्लोक 4]
तो अब लड्डू बर्फ़ी मँगवा लो
मिठाई बुँदिया चखवा दो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम_वाम भी तेरा
तेरी coffee अब से मेरी है
मेरी चाय अब से तेरी
रोशन होगा सब कुछ
बस हम रहेंगे अंधेरी

[सहगान]
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...