
punit singh - jaate jaate - parinda part 2 كلمات أغنية
[punit singh “jaate jaate _ parinda part 2” के बोल]
[intro]
कुछ तो है जो रह गया, तू कह चला, मैं सह गया
कुछ जो तेरी बातों में, मैं ख़ुद में ही ख़ुद से ढह गया
ना धाग ये टूटे, ना रंग ही छूटें, इक बार जो तुझमें बह चला
ना दर्द ही लूटे, ना अश्क ही छूटें, इक बार जो तुझमें बह चला
[chorus]
अब जाते_जाते, धीमे से मुझको पुकारे
जाते_जाते, बिन मुड़े आँसू बहाए
जाते_जाते, धीमे से मुझको पुकारे
जाते_जाते, बिन मुड़े आँसू बहाए
[verse 1]
ओझल भी तो नहीं होता मेरी निगाहों से तू
इक दिन मजबूर होगा मेरी आदतों से
रुत आएगी, रुत जाएगी, मुझे वहीं खड़ा पाएगा
ना इस जन्म तो उस जन्म, कहीं तो टकराएगा तू
[bridge]
aah_ha, aah
aah_ha, aah_ha
aah_ha, na_na_na
[verse 2]
तुझमें जीना ही तो आदत है, तुझपे मरने में जो राहत है
तेरा मिलना भी ज़रूरी है तो क्यूँ ऐसी ये दूरी है?
अब आजा, ओ, चिरैया, आकर इक पुकार दे
अब आजा, ओ, खेवैया, जीने की इक आस दे
[verse 3]
नया इक दौर, जहाँ हम होंगे, मेरे दुख जहाँ कम हों
मेहसूस कर रहा साथ वहाँ मैं, जैसे तेरे बगल खड़ा
तू मुस्काती, जो शाम कटे, ना रात ढले, ना वक्त चले
जब देखूँ कितना बेबस हूँ, ये अंग_अंग काँप जले
[bridge]
aah_ha
na_na_na, na_na
[verse 4]
कभी जुगनू है, कभी आँधी है, सुनसान सड़क, कोहरा भी है
जहाँ पर मैं ना पहुँच सकूँ, तू दिखता क्यूँ वहाँ ही है?
जहाँ भी है, जैसा भी है, क्यूँ मुझमें तू छूटा ही है?
याद नहीं आती मुझको, ये भी सच झूठा ही है
[bridge]
aah
na_na_na, na_na
[outro]
मैं तो परिंदा, तू आसमाँ है मेरा, मैं तो उड़ता फिरूँ तुझमें अकेला
oh_ho, ho_ho
परिंदा, तू आसमाँ है मेरा, मैं तो गाता फिरूँ तुझमें अकेला
كلمات أغنية عشوائية
- lil perk - perkys and a fanta كلمات أغنية
- almanac - nevermore كلمات أغنية
- aurora blaze - dope fiend كلمات أغنية
- porter wagoner & dolly parton - more than words can tell كلمات أغنية
- wool see - thorium كلمات أغنية
- ortega cartel - podziemne disco كلمات أغنية
- allen stone - chippin' away كلمات أغنية
- klika - plex كلمات أغنية
- la cliqua - rap champion كلمات أغنية
- the hundred in the hands - this day is made كلمات أغنية