pritam - parmeshwara كلمات الأغنية
अरे, यो, देखो, ये है तेरी love story
सुनले तू विस्तार में
एक दिन वो तेरे ते दिखी
और तू भी उसे दिखा
झट_पट पड़ गए प्यार में
पहली बार में घायल नज़र_नज़र के वार में
love आया air में, दिल ये चौथे gear में
कभी तुम ना बिछड़ोगे, ये क़सम_वसम लोगे
फिर tension लाएगी पास में
वाह_वाह, दो बदन single जाँ
वो जहाँ, तू वहाँ पीछे तू साये सा
चारे सी ऊपर वो, नीचे तू गाय सा
घर मगर लड़ेगा तू, भिड़ेगा तू
commit जो है करेगा तू
यहीं फ़सेगा तू, अब, अब, अब फ़सेगा तू
रसमें बनाते हम, खुदको फ़साते हम
परमेशरा, ओ, परमेशरा
social दरिंदे हैं, कहने को है बंदे हैं
परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा
गिल्टों में, शर्मों में, उलझे हैं धर्मों में
परमेशरा, ओ, परमेशरा
तू तो पुरषोत्तम है, दुनिया ही कंडम है
परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा
झुठे_झुठे सारे show_off होके मारे
hypocritic बातें, पिछवाड़े पे लातें
मारूँ मैं तुम्हारे जूते झुठे सारे
होता जो मैं खोता, जहाँ चाहे सोता
बैलों को ना बोले कोई पाजी_लुच्चा
नंगा_पुंगा भी वो चंगा
तेरे_मेरे पे ही लगे रहे ताले
तूने मैंने है डाले, है कपड़े, हैं साले
जग ले पगले, उठ ले, भग ले
मर के, लड़ के, चोटी चढ़ के
जिसके चाहे पीछे लग ले
अगली ठग ले फिर रोके, फिर row में क्यूँ फ़सा?
साले romantic confusion में क्यूँ फ़सा?
inorganic equation में क्यूँ फ़सा?
टेढ़ी_मेढ़ी रसमों से
बाँधे ये क़समों से, बाँध ये
तो कोई तो टूटेगा, भेड़ों से छूटेगा
बंब सा फूटेगा socially फ़साईये
नहीं मैं जो वहीं मुझे बनाईये
ये मुझसे धोखा है
my lord, ये मुझसे धोखा है
रसमें बनाते हम, खुदको फ़साते हम
परमेशरा, ओ, परमेशरा
social दरिंदे हैं, कहने को है बंदे हैं
परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा
गिल्टों में, शर्मों में, उलझे हैं धर्मों में
परमेशरा, ओ, परमेशरा
तू तो पुरषोत्तम है, दुनिया ही कंडम है
परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा
كلمات أغنية عشوائية
- anella herim - lock n key كلمات الأغنية
- walter trout - junkyards in your eyes كلمات الأغنية
- boyiscryin - малышка (baby) كلمات الأغنية
- danielle ate the sandwich - lonely little humans كلمات الأغنية
- retroclinic - i make it look effortless كلمات الأغنية
- pegasisflame - snowman كلمات الأغنية
- the celtic tenors - the mountains of mourne كلمات الأغنية
- varmia - ruja كلمات الأغنية
- dušan kostić - vrati nam se, najmilija كلمات الأغنية
- r/green day cover project - x-kid كلمات الأغنية