kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pritam, raghav chaitanya & neelesh misra - mann ye mera - rewind كلمات أغنية

Loading...

[pritam, raghav chaitanya & neelesh misra “mann ye mera _ rewind” के बोल]

[verse 1]
पहली दफ़ा फिर से हम मिलेंगे
हँस के पूछ लेंगे तेरा नाम क्या
तू पहली दफ़ा दिल पर खटखटाना
हमें बाहर बुलाना, नया किस्सा सुना कर तू

[chorus]
मंतर चलाया_या, जादू रचाया_या
फिर मुस्कुराया_या, मन ये मेरा
उसने कहलाया_या, नहीं वो पराया_या
फिर मुस्कुराया_या, मन ये मेरा

[post_chorus: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा

[instrumental break]

[verse 2]
मारा ये फिरता, है इश्क़ अभागा
ये मन का क़ैदी था मन से भागा
जो तन से पुकारा, किया हर इशारा
है लौट आया
हो, ये चाँद जो है घट के बढ़ता
जो डूबा सूरज है फिर से चढ़ता
ये दुनिया की माया, जो फिर प्यार आया
बहुत आया
[chorus]
मंतर चलाया_या, जादू रचाया_या
फिर मुस्कुराया_या, मन ये मेरा, हो
उसने कहलाया_या, नहीं वो पराया_या
फिर मुस्कुराया_या, मन ये मेरा

[outro: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...