
pritam & kk - aur tanha lyrics
Loading...
तू ही तो है, तू ही तो है
हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू?
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लाई तू?
ना मैं वादा करता हूँ
ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे
मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गई
नहीं है तो नहीं है तू
अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गई
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ
जैसे कोई मरता
ये भी कोई होना है
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
और तन्हा करता
और तन्हा करता
Random Lyrics
- sauce walka - no knockin lyrics
- du boiz - hallelujah lyrics
- franz fuexe - nihilismus 0.0 lyrics
- badklaat - bus dem sound lyrics
- lasse stefanz - att se dej med en annan lyrics
- bunny phyoe - whatever you like lyrics
- arkona - русь lyrics
- gustto - olhos castanhos lyrics
- rocaine - gimmie lyrics
- eis - każdy z nas lyrics