![kalimah.top](https://kalimah.top/extra/logo.png)
pritam & arijit singh - hawayein (from "jab harry met sejal") كلمات الأغنية
तुझको मैं रख लूँ वहाँ
जहाँ पे कहीं है मेरा यकीन
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं, किसी का नहीं
ले जायें जाने कहाँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
बेगानी हैं ये बाघी हवाएँ, हवाएँ
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ, ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
बनाती है जो तू
वो यादें, जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढले, शामें ढले, मौसम ढले
खयालों का शहर
तू जाने, तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में
वो ही हैं, आते-जाते जो तेरा नाम लें
देती हैं जो सदाएँ हवाएँ, हवाएँ
ना जाने क्या बताएँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
चेहरा क्यूँ मिलता तेरा, यूँ ख़्वाबों से मेरे?
ये क्या राज़ है?
कल भी मेरी ना थी तू
ना होगी तू कल, मेरी आज है
तेरी है, मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
माँगी है तेरे लिए दुवाएँ, दुवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
كلمات أغنية عشوائية
- billie eilish - l’amour de ma vie [over now extended edit] كلمات الأغنية
- piaceri proletari - sono tutto drogato كلمات الأغنية
- szalai - pénzek كلمات الأغنية
- bosses - windburn كلمات الأغنية
- il ghost - cocaina كلمات الأغنية
- jon z - +d2 كلمات الأغنية
- vkdkv - db كلمات الأغنية
- szymi szyms - staype2: outro (autobiografia) كلمات الأغنية
- filippo champagne - po po poveri كلمات الأغنية
- strip steve - breakin’ كلمات الأغنية