
piyush mishra - ghar كلمات أغنية
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु_झु
के उजला ही उजला शहर होगा
जिसमें हम तुम बनायेंगे घर
दोनों रहेंगे कबूतर से
जिसमे होगा ना बाज़ुओं का डर
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
मख़मल की नाज़ुक दीवारें भी होंगी
मख़मल की नाज़ुक दीवारें भी होंगी
कोनों में बैठी बहारें भी होंगी
खिड़की की चौकट भी रेशम सी होंगी
चंदन सी लिपटी हां सेहन भी होगी
संदल की खुशबू भी टपकेगी छत से
फूलों का दरवाजा खोलेंगे झट से
डोलेंगे महकी हवा के हां झोंके
आँखों को छू लेंगे गर्दन भिगों के
आंगन में बिखरे पड़े होंगे पत्ते
सूखे से नाज़ुक से पीलें छिटक के
पावों को नंगा जो करके चलेंगे
चरपर की आवाज़ से वो बजेंगे
कोयल कहेंगी की मैं हूँ सहेली
मैना कहेंगी नहीं तू अकेली
बत्तख भी चोंचो में हसती सी होगी
बगुले कहेंगे सुनो अब उठो भी
हम फिर भी होंगे पड़े आँख मूंदे
गलियों की लडियां दिलों में हां गुंधे
भूलेंगे उस पार के उस जहाँ को
जाती है कोई डगर, जाती है कोई डगर
के चांदी के तारों से रातें बुनेंगे तो चमकीली होगी सेहर
उजला ही उजला शहर होगा
जिसमें हम तुम बनायेंगे घर
आओगे थक कर जो हां साथी मेरे
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
कांधे पे लूगीं टिका साथी मेरे
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
बोलोगे तुम जो भी हाँ साथी मेरे
मोती सा लूगीं उठा साथी मेरे
पलकों की कोनों पे आये जो आंसू
मैं क्यूँ डारूंगी बता साथी मेरे
उंगली तुम्हारी तो पहले से होगी
गालों पे मेरे तो हां साथी मेरे
तुम हस पड़ोगे तो मैं हस पडूंगी
तुम रों पड़ोगे तो मैं रों पडूंगी
लेकिन मेरी बात इक याद रखना
मुझको हमेशा ही हां साथ रखना
जुड़ती जहा ये ज़मीन आसमान से
हद हां हमारी शुरू हो वहां से
तारों को छू ले ज़रा सा संभल के
उस चाँद पर झट से जाए फिसल के
बह जाए दोनों हवा से निकल के
सूरज भी देखें हमें और जल के
होगा नहीं हम पे मालूम साथी
तीनो जहां का असर
तीनो जहां का असर
के राहों को राहें बतायेंगे साथी हम
ऐसा हां होगा सफ़र
उजला ही उजला शहर होगा
जिसमें हम तुम बनायेंगे घर
दोनों रहेंगे कबूतर से
जिसमे होगा ना बाज़ुओं का डर
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु झु_झु_झु_झु
झु_झु_झु झु_झु_झु_झु_झु_झु_झु
كلمات أغنية عشوائية
- offspring - take it like a man كلمات أغنية
- offspring - staring at the sun كلمات أغنية
- offspring - tehran كلمات أغنية
- offspring - the end of the line كلمات أغنية
- offspring - the meaning of life كلمات أغنية
- offspring - the kids aren't alright كلمات أغنية
- offspring - time to relax كلمات أغنية
- offspring - total immortal كلمات أغنية
- offspring - vultures كلمات أغنية
- offspring - walla walla كلمات أغنية