kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pdr - tera chehra كلمات أغنية

Loading...

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए

मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए

ज़िक्र तुम्हारा जब_जब होता है
देखो ना आँखों से भीगा_भीगा प्यार बह जाता है

मेरी तनहाईयों को नूर मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए

मैं रात_दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जियूँ_मरूँ
चारों पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहाँ ये तुझपे फ़ना करूँ

ज़िक्र तुम्हारा जब_जब होता है
देखो ना होंठों पे तेरा एहसास रह जाता है

मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए

बैरंग हवाएँ मुझे ना जाने
दे गई सदा क्यूँ अभी_अभी
है सरफ़रोशी ये आशिक़ी भी
जाएगी जान मेरी इसमें कभी

ज़िक्र तुम्हारा जब_जब होता है
देखो ना हर लमहा तेरी दास्ताँ कह जाता है

मेरी हर इक तड़प को सुकून मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...