kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

payal dev - tauba (hindi) كلمات الأغنية

Loading...

वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल_ए_नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
ये बातें छोटी छोटी हैं
इन्हें बड़ी ना बनाओ
लाल रंग वाली आँखों वालों को
झंडी हरी ना दिखाओ
शैतान हैं सिरे के हम
ह्यूम पारी ना दिखाओ
ये आग ऐसी है
इसे सावन की झड़ी ना दिखाओ
घालत है सब, पर लगे है सही
आखें बंद कर, डरेगी तो नही
जो भी मई बोलूँगा, करेगी तू वही
जहाँ मुझे छुआ तूने
वहाँ तू गयी
तेरी मई तेरी हू तेरी हू मई
तू जान ले यारा
के दिल मे फूल खिले तेरे नाम के
ये मान ले यारा
जो चाहती है तू हुंसे
वो हम कर नही सकते
के जिनमे दिल ही ना हो वो किसी पे
मार नही सकते
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल_ए_नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
दिल_ए_नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...