
payal dev - tauba (hindi) lyrics
वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल_ए_नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
ये बातें छोटी छोटी हैं
इन्हें बड़ी ना बनाओ
लाल रंग वाली आँखों वालों को
झंडी हरी ना दिखाओ
शैतान हैं सिरे के हम
ह्यूम पारी ना दिखाओ
ये आग ऐसी है
इसे सावन की झड़ी ना दिखाओ
घालत है सब, पर लगे है सही
आखें बंद कर, डरेगी तो नही
जो भी मई बोलूँगा, करेगी तू वही
जहाँ मुझे छुआ तूने
वहाँ तू गयी
तेरी मई तेरी हू तेरी हू मई
तू जान ले यारा
के दिल मे फूल खिले तेरे नाम के
ये मान ले यारा
जो चाहती है तू हुंसे
वो हम कर नही सकते
के जिनमे दिल ही ना हो वो किसी पे
मार नही सकते
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल_ए_नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
दिल_ए_नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
كلمات أغنية عشوائية
- the tragic thrills - creeps & strangers lyrics
- rapsody - dear malika lyrics
- whittaker - twenty-nine lyrics
- steffan - death of friends lyrics
- mc gee - bah humbug lyrics
- joan shelley - over and even lyrics
- the whiffenpoofs - rainbow connection lyrics
- ekstrak - hard drivers vip lyrics
- jeffrey - the furry song lyrics
- santi (monster boys) - lit ones lyrics