
papon, anu malik & shwetha bothra - kuch toh hai - male version كلمات أغنية
[papon “kuch toh hai _ male version” के बोल]
[intro]
hm_hm_hm, hm_hm_hm
hm_hm_hm_hm, hm_hm_hm_mm_hm
[chorus]
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
तू आया तो पास लगी
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास जगी
[instrumental break]
[verse 1]
दर्द है माना जीवन में
दिल में एक सुकून भी है
इस बेगानी दुनिया में
पास मेरे तू भी है
जब दिन सारे थक जाएँगे
रात सुला न पाएगी
मैं पास तेरे आ जाऊँगा
नींद मुझे आ जाएगी
नींद मुझे आ जाएगी
[chorus]
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
तुझ संग जी कर देखा तो
ज़िंदा अपनी साँस लगी
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास लगी
[instrumental break]
[verse 2]
दूर कहीं हम हो जाएँ ना
पल में कहीं तू खो जाएँ ना
डर है जो साए सा चलता रहे
मेरी नज़र हमें लग जाए ना
चाहे जितना गहरा अँधेरा
तन्हा तुझको छोड़ूँगा ना
तेरे बिन हूँ मैं भी अधूरा
थामे रखना हाथ तू मेरा
थामे रखना हाथ तू मेरा
[chorus]
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
मेरे सपनों की गलियों में
तेरी खुशबू साथ चले
दहलीज़ पे थी ये ज़िंदगानी
तू आया तो पास लगी
कुछ तो है, कुछ तो है
कुछ तो है, कुछ तो है
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
तुझ संग जी कर, तुझ संग जी कर
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
मेरे सपनों की, मेरे सपनों की
[outro]
कुछ तो है तेरी आँखों में जो
फिर जीने की प्यास लगी
كلمات أغنية عشوائية
- ethel waters - black spatch blues كلمات أغنية
- vaeo - paint stains كلمات أغنية
- luchitos - troppo odio كلمات أغنية
- 17psyche - vesica pisces كلمات أغنية
- bambiifromclt - big mad كلمات أغنية
- roger argemí tutusaus - la contradicció كلمات أغنية
- gymie bee - how deep كلمات أغنية
- onegee - попукаем? (fart?) [skit] كلمات أغنية
- givan e junio - seu batom كلمات أغنية
- jok'air - show me love كلمات أغنية